वसीयत में 'लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना' कहने वाले राहत इंदौरी गुजर गए / INDORE NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के बीच मंगलवार दोपहर खबर आई कि दुनिया भर में मशहूर मध्य प्रदेश के शायर राहत इंदौरी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए और शाम से पहले उनके इंतकाल का समाचार आ गया। उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, 'कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।' 

उन्होंने उसी ट्वीट में अपने फैन्स से एक गुहार लगाई और कहा, 'एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।' बता दें कि इस सूचना के बाद ट्विटर पर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ क रहे हैं।
राहत इंदौरी के शेर पूरी दुनिया में शिद्दत से सुने जाते हैं। ऐसे किसी मौके के लिए उन्होंने पहले ही लिख दिया था:-
मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना, 
लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना।।


11 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

नागपुर से निकले बादल मध्य प्रदेश के 18 जिलों में मूसलाधार बरसेंगे, अलर्ट जारी
बिना बैलेंस और नेटवर्क के इमरजेंसी कॉल कैसे कनेक्ट हो जाता है, यहां पढ़िए
Lichen: बताइए यह क्या है, धरती का कोढ़ या भगवान का वरदान
MPTET नव चयनित शिक्षकों ने नियुक्ति के लिए सोशल मीडिया पर सरकार का घेराव किया
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!