इंदौर। मध्यप्रदेश में नए बगीचों की स्थापना, सब्जी मसाले एवं जैविक खेती करने वाले किसानों को सरकारी अनुदान के लिए बजट आवंटित हो गया है। ऐसे किसान जो अपने बगीचे/ खेत के विकास के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश के उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत जिले को वर्ष 2020-21 के लिये विभिन्न घटकों जैसे- नए बागानों की स्थापना (क्षेत्र विस्तार) घटक आम उच्च घनत्व ड्रिप सहित रोपण, अमरूद उच्च घनत्व ड्रिप सहित रोपण, संतरा सामान्य दूरी ड्रिप रहित रोपण, बागवानी यंत्रीकरण नेपसैक स्प्रेयर विद्युत चालित ताइवान स्प्रेयर (16 लीटर से अधिक), फसलोत्तर प्रबंधन-प्रिजर्वेशन यूनिट, पैक हाउस सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, जैविक खेती-वर्मीबेड, संरक्षित खेती-पॉली हाउस, शेडनेट हाउस प्लास्टिक आदि घटकों में भौतिक-वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुए है।
जिसमे विभागीय पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in पर पजीयन उपरांत आवंटित लक्ष्यों के अनुसार शासन द्वारा प्रावधानिक अनुदान सहायता प्राप्त कर सकते है। उप संचालक उद्यानिकी ने समस्त कृषक बधुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक ऑनलाइन पंजीयन कराकर उपरोक्तानुसार योजनान्तर्गत शासन द्वारा देय अनुदान का लाभ प्राप्त करें।