जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश के दो महानगरों इन्दौर और भोपाल की तर्ज पर जबलपुर में भी कोरोना पॉजिटिव का आँकड़ा अचानक तीन अंकों में पहुँच गया। इससे पहले आधा सैकड़ा तक भी पॉजिटिव नहीं पहुँचे थे, शुक्रवार को पेंडिंग सैम्पल निपटाए गए तो कोरोना का विस्फोट हो गया।
रिपोर्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि इन्दौर-भोपाल में जिस तरह कोरोना किन्हीं विशेष क्षेत्रों में केन्द्रित था, वहीं जबलपुर के ढेर इलाकों में वायरस का फैलाव स्पष्ट दिख रहा है, जो कम्युनिटी स्प्रेड का ठोस संकेत भी है। मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से जुड़े एक अधिकारी ने स्वीकार किया है कि अब यह पता लगाना मुश्किल होता जा रहा है कि कौन सा मरीज किसके संपर्क में आया? वहीं प्रशासन इन ढेर मरीजों को कहाँ रखकर कोरोना का संक्रमण रोकेगा, यह भी समझ से परे है।
एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि हर शहर में संक्रमण बढ़ेगा, पर विस्फोट की स्थिति किस शहर की कब आएगी? ये कोई नहीं बता सकता, हाँ, आएगी जरूर और यह तय है। वहीं चिकित्सा विशेषज्ञ कहते हैं कि जबलपुर में प्रशासनिक इंतजाम बहुत सीमित हैं, अगर संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया तो प्रशासन के पास जवाब नहीं होगा कि मरीजों को कहाँ रखा जाए?
शुक्रवार रात को तक शहर में कोरोना विस्फोट हो गया। जिसमें 24 घंटे के दौरान एक दिन में 125 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि दो बुजुर्ग मरीजों की मौत हुई। अब तक एक दिन में मिले कोरोना रिपोर्ट में यह सबसे अधिक संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा था।
शुक्रवार को हुई दो मौतों में आधारताल जबलपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और घमापुर जबलपुर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल हैं। शुक्रवार को 51 व्यक्ति कोरोना से ठीक भी हुए। इस तरह जिले में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 1304 पहुंच गई है। जबकि 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक 889 लोग ठीक हो चुके हैं जिसके बाद जिले में अब 446 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं।
01 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता हैलैपटॉप की चार्जर में यह काले चूहे जैसा उपकरण क्या होता है
ग्वालियर कलेक्टर से मुख्यमंत्री खुश लेकिन मुख्य सचिव असंतुष्ट
MP COLLEGE ADMISSION 2020 के लिए CAP की गाइड लाइन जारी
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर
मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन से पहले रविवार को बाजार नहीं खुलेगा: नरोत्तम मिश्रा
भारत की शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों और B.Ed कोर्स में बड़े बदलाव
मध्यप्रदेश में कोई भी कलेक्टर डायरेक्ट लॉकडाउन नहीं कर सकेगा
मध्य प्रदेश कोरोना: 4 जिले सुरक्षित 5 जिलों में खतरा, शेष में कलेक्टर और कोरोना के बीच लुका छुपी
MP BOARD 10th-12th सप्लीमेंट्री एग्जाम का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
मध्यप्रदेश में मंत्रियों के वेतन से कोरोना कटौती
मेरी वाइफ चिंगारी एप पर पॉपुलर होने के लिए पराए पुरुषों के साथ
इंदौर में वेब सीरीज के नाम पर एक्ट्रेस के बोल्ड सीन शूट करके