सुसाइड नोट में लिखा 'अब यह जुदाई बर्दाश्त नहीं हो रही'
उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसमें लिखा है कि 'वह दो वर्षों तक लिव-इन में रहा, लेकिन परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। मेरे साथी को अलग कर दिया। मैं उसे फंसाना नहीं चाहता था। अब ये जुदाई बर्दाश्त नहीं हो रही। मुझे माफ करना मैं जा रहा हूं।'
जबलपुर में समलैंगिक युवक की लव स्टोरी
पुलिस का कहना है कि दोनों युवक गांव से आए थे। यहां साथ-साथ काम करने के दौरान दोनों ने एक साथ रहना शुरू कर दिया। उसी दौरान दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ता बन गया। इसकी जानकारी उनके घरवालों को हुई। काम छुड़ाकर दोनों के घरवाले उन्हें अपने साथ घर ले गए। और कहीं आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। आत्महत्या कर चुके युवक ने 15 दिन पहले डायल 100 और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने कुकृत्य का प्रकरण दर्ज करते हुए उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पार्टनर की जेल जाते ही दुखी हो गया था, खाना भी नहीं खाता था
पुलिस का कहना है कि अपने पार्टनर के जेल जाते ही युवक दुखी रहने लगा था। खाना भी बेहद कम खा रहा था। दो दिन से उसने घरवालों से बात तक करना बंद कर दिया और शुक्रवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने अपने संबंधों का जिक्र करते हुए साथी से माफी मांगी है।