भोपाल। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्लास फर्स्ट में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। सेंट्रल स्कूल द्वारा कुल तीन लिस्ट जारी की जाएंगी। सेकंड लिस्ट 24 अगस्त और थर्ड लिस्ट 28 अगस्त को जारी की जाएगी। सभी लिस्ट एवं नोटिफिकेशन केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशल वेबसाइट (kvsonlineadmission.kvs.gov.in) पर इसे देखे जा सकते हैं।
शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्लास फर्स्ट में एडमिशन हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 20 जुलाई से स्टार्ट की थी और 7 अगस्त को क्लोज कर दी गई थी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जो एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं उनके ऑनलाइन लॉटरी ड्रॉ के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।