MP के कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को क्वॉरेंटाइन किया गया / MP NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर क्वॉरेंटाइन हो गए है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर स्थित बंगला नंबर 38 में क्वॉरेंटाइन हुए है। उन्हें 5 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है। 

दरअसल गुरुवार काे संक्रमित पाए गए लाेगाें में डीडी नगर निवासी माेतीझील बिजली घर में पदस्थ 54 वर्षीय एई और लधेड़ी बिजली घर में पदस्थ अल्कापुरी निवासी 32 वर्षीय एई भी शामिल हैं। डीडी नगर निवासी इंजीनियर की ड्यूटी 15 दिनों से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर है। दोनों एई गत रविवार को ऊर्जा मंत्री के साथ उनके बंगले पर हुई बैठक में भी शामिल हुए थे। 

गुरुवार को एक ही दिन में चार मरीजों की मौत हुई है इनमें से तीन मरीज ग्वालियर के रहने वाले हैं। ग्वालियर निवासी मरीज रामसिया, आसिफ अली और मुन्नी देवी को फेफड़ों का गंभीर निमोनिया, इंफेक्शन सहित कई अन्य बीमारियां थीं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से अब विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

07 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });