राहत इंदौरी की याद में "एक शाम राहत के नाम" कार्यक्रम का आयोजन / MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मशहूर शायर और गीतकार डॉ. राहत इंदौरी की याद में 16 अगस्त को 'एक शाम राहत के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा मंजुल पब्लिशिंग हाउस की ओर से अपने इंस्टाग्राम पेज पर रविवार शाम इस विशेष कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। 

कार्यक्रम में हिंदी के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास और कवयित्री वृंदा वैद भी शिरकत करेंगी हर दिल अजीज राहत इंदौरी की याद में हो रहे इस कार्यक्रम में कुल चार सत्र होंगे। पहला सत्र 'राहत की रूहानी शायरी ' शाम चार बजे शुरू होगा, जिसमें कवयित्री वृंदा वैद, राहत साहब की शेरों-शायरी पर चर्चा करेंगी इसके बाद दूसरा सत्र 'इश्क-मोहब्बत और राहत' में लेखिका, ब्लॉगर और कहानीकार केनाश्री उस अलग अंदाज पर बात करेंगी, जिसमें राहत साहब इश्क को बयां किया करते थे

तीसरा सत्र 'शायर की आवाज और देश की जबान' विषय पर होगा, जिसके सूत्रधार शिवम शर्मा होंगे कार्यक्रम के चौथे और अंतिम सत्र का शीर्षक होगा 'राहत और विश्वास', जिसमें राहत इंदौरी के बेहद करीबी रहे डॉ. कुमार विश्वास, केनाश्री से चर्चा करेंगे और राहत साहब से जुड़े अपने संस्मरणों को दर्शकों के साथ बांटेंगे

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });