छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव, भोपाल के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती / MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा से विधायक एवं कांग्रेस नेता सुनील उइके की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेहतर इलाज के लिए वह भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। 

विधायक सुनील उइके ने अपने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि 'मुझे पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण समझ में आ रहे थे एहतियातन मैंने कोरोनावायरस की जांच कराई, मेरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इलाज के लिए मैं भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती हूँ।' 

हालांकि मैंने पिछले लगभग सात-आठ दिनों से स्वयं को क्वारंटाइन किया हुआ था, और किसी से मुलाकात नहीं की है। फिर भी मेरे अत्यंत निकट के लोग और मेरे स्टाफ के लोग जो मेरे संपर्क में आए हैं वे एहतियातन क्वारंटाइन हो गए हैं, और इनके अलावा भी यदि कोई व्यक्ति मेरे संपर्क में आया हो तो स्वयं को क्वारंटाइन कर लें, और यदि कोरोना के लक्षण समझ आते हैं तो जांच अवश्य करा लें।

06 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में कोरोना से 11 जिलों में 17 मौतें, 45 जिलों में 652 पॉजिटिव
दिल्ली पुलिस का 12वीं पास सिपाही मात्र 10 साल में IPS बन गया
कोविड सेंटर में इतने लोग सीएम शिवराज सिंह की सेवा में लगे थे
कांग्रेस में अकेले पड़ गए दिग्विजय सिंह, कमलनाथ ने भी साथ नहीं दिया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });