भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी प्रयासों के बीच राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिन की जा रही पूर्णबंदी को अब सिर्फ एक दिन तक सीमित कर दिया है। अब राज्य में सिर्फ एक दिन की पूर्णबंदी रहेगी। इसके साथ होम क्वारंटाइन और होम आइसोलेशन पर विचार-विमर्श तेज हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "अब लॉकडाउन केवल सप्ताह में एक दिन रविवार को रहेगा तथा रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 05 बजे तक रहेगा। जिलों की विशेष परिस्थितियां होने पर राज्य स्तर से अनुमति लेकर ही लॉकडाउन के संबंध में कोई अन्य कार्रवाई की जा सकेगी"
बिना लक्षण वाले मरीजों के होम आइसोलेशन व संदिग्ध मरीजों को होम क्वारेंटाइन किए जाने के लिए विस्तृत गाइड लाइन स्वास्थ्य विभाग जारी करे। जिससे जिनके घर में पर्याप्त स्थान हो व स्वेच्छा से होम आइसोलेशन या होम क्वारेंटाइन होना चाहते हैं,उनकी मदद की जा सके।