मध्यप्रदेश के पन्ना रिजर्व में हाथी ने रेंजर को दातों में दबाकर मार डाला / MP NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। हाथी शाकाहारी होते हैं, वह नरभक्षी नहीं होते लेकिन यदि कोई गड़बड़ हो जाए तो ऐसी स्थिति में वह जानलेवा हमला करते हैं। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक हाथी (जिसका नाम राम बहादुर है) ने वन विभाग के रेंजर बीआर भगत को दातों में दबाकर मार डाला।

घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता रेंज की है, जहां हाथी ने ट्रैकिंग के दौरान रेंजर को मार डाला। इस घटना से जंगल में हड़कंप मच गया है। प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हाथी ने रेंजर बीआर भगत को रामबहादुर हाथी ने अपने दांतों से दबा दिया, जिससे उनके प्राण निकल गए। रेंजर भगत मूल रूप छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और 8 साल से वह एक ही रेंज में पदस्थ थे।

इसलिए चल रही है टाइगर की ट्रैकिंग

कुछ दिन पहले गंगऊ क्षेत्र में एक टाइगर का शव मिला था और बताया जा रहा है कि दूसरा एक अन्य टाइगर घायल था, जिसका हाल जानने के लिए लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी। इस दौरान हाथी हाथी राम बहादुर नाराज हो गया। गुस्साए हाथी ने रेंजर को पकड़ा दांतों से दबाकर मार डाला।

14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!