कोविड सेंटर में इतने लोग सीएम शिवराज सिंह की सेवा में लगे थे / MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल स्थित कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय अस्पताल के उन कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया जिन्होंने पिछले 10 दिनों में उनकी देखभाल की है। फोटो में इनकी संख्या 40 से अधिक है। 

शिवराज सिंह ने कहा था आम आदमी की तरह इलाज करवाउंगा 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब वह अस्पताल में भर्ती होने के लिए जा रहे थे तब उन्होंने खुद कहा था कि वह अस्पताल में एक आम मरीज की तरह इलाज करवाएंगे (शिवराज सिंह यह बयान नहीं देते तब भी कोई आपत्ति नहीं करता) लेकिन भर्ती होने के दूसरे दिन ही उनके कमरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था थी। स्टाफ उनकी गतिविधियों की वीडियोग्राफी कर रहा था जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। उनके आसपास के सभी बिस्तर खाली है। काश चिरायु अस्पताल में इतनी सुविधाएं आप मरीज को भी मिलती। 

चिरायु अस्पताल में 40 से ज्यादा लोग शिवराज सिंह की सेवा में लगे थे 

लोग इसे प्रोटोकॉल कहें या VVIP ट्रीटमेंट लेकिन आम आदमी जैसा तो कुछ भी नहीं है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट करके बताया है कि डॉक्टर और नर्सों की इस टीम ने अस्पताल में उनका ध्यान रखा। इसे विदा होते समय अस्पताल कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफ्स नहीं कह सकते क्योंकि चिरायु अस्पताल में कर्मचारियों की संख्या 400 से ज्यादा है जबकि फोटो में 40 लोग हैं।

05 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

विदिशा की बेटी UPSC सिविल सर्विस में ऑल इंडिया 41वीं रैंक
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
मुख्यमंत्री को राखी बांधते ही कोरोना पॉजिटिव हो गए मंत्री की पत्नी और पुत्र
भोपाल के अनमोल जैन ने UPSC 14वीं तथा मप्र में टॉप रैंक हासिल की
मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 35000 के पार, 3336 इलाके संक्रमित
आत्मनिर्भर योजना बिना गारंटी BANK LOAN
इंदौर के पेट्रोल पंप कर्मचारी का बेटा कलेक्टर बनेगा, UPSC में 26वी रैंक
मध्य प्रदेश में रोजगार मामलों के लिए मंत्री परिषद समिति गठित
इंदौर में नीली जींस और लाल टीशर्ट वाली युवती की हत्या का राज खुला

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!