नई दिल्ली। हां, यह सही है। जैसे आप वोल्वो बस को जहां चाहे वहां रुकवा सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप ट्रेन को उस स्टेशन पर भी रुकवा सकते हैं जहां उसका हाल्ट नहीं है। भारत की सरकारी पटरियों पर प्राइवेट ट्रेन बहुत सारी सुविधाएं लेकर आ रही है। इनमें नया फीचर है हाल्ट चुनने की आजादी।
150 प्राइवेट ट्रेनों के संचालक जहां चाहेंगे वहां हाल्ट करवा सकते हैं
भारतीय रेलवे की ओर से 109 मार्गों पर 150 निजी रेल गाड़ियां चलाने की जिम्मेदारी जिन निजी संचालकों को दी जाएगी, उन्हें उन स्टेशनों का चुनाव करने की आजादी होगी जहां वे अपनी रेलगाड़ियों का ठहराव चाहते हैं। रेलवे द्वारा इस संबंध में जारी दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गई है।
हालांकि, निजी रेलगाड़ी संचालकों को पहले ही उन स्टेशनों की सूची रेलवे को मुहैया करानी होगी जहां पर वे रेलगाड़ी के आरंभ और गंतव्य के अलावा ठहराव चाहते हैं। निजी रेल संचालकों को मार्ग के बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव की सूची रेलवे के साथ साझा करनी होगी।
इसके साथ ही उन्हें यह भी बताना होगा कि रेलगाड़ी कितने बजे स्टेशन पर आएगी और कब रवाना होगी। समझौते के मसौदे के अनुसार ठहराव की समय सारिणी एक साल के लिए होगी और इसकी सूचना पहले देनी होगी। इसके बाद ही बीच के स्टेशन पर ठहराव की समीक्षा की जा सकती है।
आवेदन पूर्व बैठक में शामिल एक संभावित निजी संचालक के सवाल पर रेलवे ने कहा कि कंपनी रियायत समझौते के नियम और शर्तों के मुताबिक स्टेशनों पर ठहराव का फैसला करने में लचीला रुख अपना सकती हैं।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि निजी रेलगाड़ियों को उस रूट पर मौजूदा समय में सबसे तेज गति से चल रही रेलगाड़ी के ठहराव स्टेशनों से अधिक ठहराव रखने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे को उन स्टेशनों को भी ठहराव में शामिल करना होगा जिनकी जरूरत बोगियों में पानी भरने, सफाई करने आदि के लिए होगी।
ट्रेन संचालक अपनी मर्जी से किराया तय करेंगे, सरकार का दखल नहीं होगा
बता दें कि साल 2023 से शुरू हो रही इन निजी रेलगाड़ियों का किराया किसी प्राधिकरण से विनियमित नहीं होगा। निजी रेल संचालकों को बाजार की परिस्थितियों के अनुसार किराया तय करने की आजादी होगी।
17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थीआजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी
विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा
महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं
MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी
प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है
बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है
मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा
भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह
CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है
मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ?