जेसलमेर। कलेक्टर जेसलमेर द्वारा जारी आदेशानुसार जैसलमेर जिले के बाबा रामदेव मंदिर स्थल रामदेवरा में अगस्त (भाद्रपद) माह में विख्यात रामदेवरा मेला आयोजित होता है तथा लाखों की संख्या में श्रृदालु मेले में भाग लेते है, मेले में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी कई श्रद्धालु पहुंचते हैं।
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ रहा है तथा मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश व अन्य राज्यों से आए श्रृद्धालुओं में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना को देखते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार व गृह विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा
उक्तानुसार जारी लाइडलाइन्स व कोरोना महामारी के मद्देनजर धार्मिक स्थल प्रबंधन, विनियमित हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्राप्त सुझावों के मद्देनजर अगस्त (भाद्रपद) माह में आयोजित होने वाले जिला जेसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला स्थगित किया जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।