जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षा, परिणाम एवं डिग्री सहित अन्य समस्याओं के प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाइ कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन जनसुनवाई की लिंक छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय से एक दिन पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगा। छात्र अपनी शिकायत एवं समस्या ऑनलाइन प्रेषित कर सकता है और ऑनलाइन छात्र की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन बैठक में छात्र हित में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विभागों में एडवाइजरी ग्रुप बनाया जाए। जिसमें सभी शिक्षक उसके सदस्य होंगे, जो छात्रों को ई कंटेंट प्रदान करने के साथ ही रोजगार एवं समस्याओं के समाधान करेंगे।
प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष नव प्रवेशित छात्रों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दी गई है। छात्र समान्य पाठ्यक्रम की फीस विश्वविद्यालय मद में एवं स्ववित्तीय पाठ्यक्रम की फीस विभाग के मद में नेफ्ट या ऑनलाइन जमा कर सकता है। बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड की जानकारी छात्रों को ऑनलाइन दी जाएगी।