UNLOCK 3: इंदौर में 184 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, सिर्फ 7 दिन में 895 संक्रमित / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार रात को कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 184 पर पहुंच गया। यह संख्या 16 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है, जब 178 मरीज मिले थे। 2261 सैंपल्स की रिपोर्ट में आए इन मरीजों से पॉजिटिव रेट भी 8.13 हो गया। अगस्त के सात दिन में ही 895 मरीज मिल चुके हैं।  

हालांकि प्रशासन का कहना है कि उसने सैंपलिंग और टेस्ट भी बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार को रिकॉर्ड 2961 सैंपलिंग हुई। जिले में अब तक 1 लाख 51 हजार 795 सैंपलों की जांच हो चुकी है। अब शहर में पॉजिटिव मरीज 8343 हैं, जबकि 330 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5851 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2162 हो गई है।

एमआर टीबी कोविड-19 अस्पताल में नर्स और एएनएम कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें अस्पताल के ही वार्ड में भर्ती किया गया है। हाल ही में एक अन्य नर्स में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। अस्पताल के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 

08 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!