विदिशा की बेटी UPSC सिविल सर्विस में ऑल इंडिया 41वीं रैंक / VIDISHA MP NEWS

Bhopal Samachar
विदिशा। सिरोंज के किराना कारोबारी श्री सुनील जैन की बेटी आयुषी जैन ने विदिशा को आज एक गौरव का क्षण दिया है। विदिशा के लोग गर्व के साथ इस बात को शेयर कर रहे हैं कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में ऑल इंडिया 41वीं रैंक पाने वाली आयुषी जैन उनके जिले की लाडली बेटी है।

दो बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी

यूपीएससी में 41वीं रैंक हासिल करने वाली आयुषी जैन ने बताया कि तीसरी बार में उन्होंने ये सफलता हासिल की है। इससे पहले साल 2017 और 2018 में उन्होंने दो बार एंथ्रोपोलॉजी विषय से यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन दोनों ही बार असफलता हाथ लगी थी। असफलता मिलने के बाद एक बार तो ऐसा लगा था कि शायद उन्होंने गलत निर्णय ले लिया है लेकिन फिर ये सोचकर तैयारी में जुट जाती थीं कि शायद उनकी तैयारी में ही कोई कमी रह गई होगी। 

उन्होंने कहा कि दो बार जो असफलता मिली वही उनकी प्रेरणा बनी और आज वो इस रैंक को हासिल कर पाईं। आयुषी कहती हैं कि पिता का शुरू से ही सपना था कि मैं IAS बनूं। शुरू में मैं खुद इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं थी, लेकिन रास्ता चुना तो चलती गई।

04 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Union Public Service Commission Civil Services Examination 2019 result
बुरहानपुर में मां बेटी को किडनैप कर 6 लोगों ने गैंगरेप किया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!