भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें से 6 जिले ऐसे हैं जहां अति भारी वर्षा यानी सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने वाली वर्षा हो सकती है।
मध्य प्रदेश के किन जिलों में भारी वर्षा की संभावना
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा बताया गया है कि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, रीवा, सतना, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, शाजापुर और अशोक नगर में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होगी। यानी पूरे जिले में वर्षा नहीं होगी परंतु जहां होगी वहां सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के किन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा बताया गया है कि शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, विदिशा और रायसेन जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। यानी सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। नदी नाले उफान पर आ सकते हैं।