जबलपुर। प्रदेश के बिजली कर्मियों के कोविड-19 का उपचार खर्च बिजली कंपनी देगी। इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है। शनिवार को मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने बिजली कर्मियों को कोविड-19 के उपचार का व्यय नियमानुसार वहन करने का आदेश जारी किया है।
जल्द ही विद्युत वितरण कंपनी और मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी और मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के द्वारा भी इस आदेश को जारी किया जाएगा। पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन विभाग के वीरेंद्र साहू ने बताया कि पीएमसी में 558 अधिकारी-कर्मचारी हैं, जिन्हें इसका आदेश का लाभ होगा। उनके अनुसार जल्द अन्य बिजली कंपनियां भी इस संबंध में आदेश जारी करेंगी।
प्रदेश के करीब 38 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कंपनी ने साफ किया कि कर्मचारी अथवा उनके आश्रित सदस्य कोविड-19 की महामारी से ग्रसित होते हैं तो इलाज मप्र के समस्त अशासकीय निजी चिकित्सालयों में अतिरिक्त रोगी के तौर पर जांच, उपचार एवं दवाइयां आदि चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की जाएगी। शासन के द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों की सूची भी कंपनी ने वेबसाइट पर प्रदर्शित की है।