छत्तीसगढ़ के बादल मध्य प्रदेश के आसमान पर, 6 संभागों में बरसेंगे - MP WEATHER FORECAST

Bhopal Samachar
भोपाल।
छत्तीसगढ़ राज्य पर छाए बादलों के दल ने मध्य प्रदेश का विकास कुछ हिस्सा कवर कर लिया है। पूर्वी मध्य प्रदेश के आसमान पर छत्तीसगढ़ से उठे बादल छा गए हैं। सरकारी मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मध्य प्रदेश के 6 संभागों में बुधवार से अच्छी वर्षा होगी। 

मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल ने बताया कि मानसून द्रोणिका बीकानेर, भीलवाड़ा, सागर से कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। छत्तीसगढ़ में मौजूद सिस्टम भी पूर्वी मप्र की तरफ बढ़ रहा है। इस वजह से बुधवार को जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। रुक-रुककर बौछारें पड़ने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रह सकता है। 

मंगलवार को मध्य प्रदेश में कहां कितनी वर्षा हुई

उधर, मंगलवार को सुबह 8ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक खजुराहो में 13.4, खरगोन में 13, सीधी में 11, होशंगाबाद में 10, धार में 8, भोपाल (शहर) में 5.1, इंदौर में 5.2, मंडला, रीवा, सतना, उज्जैन, रायसेन में 4, बैतूल में 3, छिंदवाड़ा में 2, रतलाम, पचमढ़ी में 1, भोपाल (एयरपोर्ट)में 0.2 मिमी. बारिश हुई।

23 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!