यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाना चाहते हैं लेकिन अब तक आपको आवास प्राप्त नहीं हुआ है तो आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। इससे आप योजना की वेटिंग लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हितग्राहियों की पात्रता के लिए नाम जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने आवास + नाम से एप लाॅन्च किया है। जिसमें ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक या सचिव गांव में ही पात्रता होने पर हितग्राहियों के नाम जोड़े सकेंगे। इससे अब छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को भी अपने सपनों का घर मिलेगा। मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से हितग्राही को पैसे दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास मोबाइल एप से आवेदन कैसे करें
डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें लॉगिन बनाएं।
इसके के बाद यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा।
इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां भरें।
पीएमएवाई-जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है।
इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है।
PMAY AWAS PLUS APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें