भोपाल। भोपाल से मुंबई या दिल्ली की तरफ यात्रा करने के लिए भोपाल जंक्शन एरिया के रेल यात्रियों को 6 नई स्पेशल ट्रेनें मिल गई है। भारतीय रेलवे ने मंजूरी दे दी है एवं दिनांक 12 सितंबर 2020 से इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इनमें से एक ट्रेन जो दिल्ली से चेन्नई तक जाएगी भोपाल के तीनों स्टेशन (भोपाल जंक्शन, हबीबगंज जंक्शन और संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन) पर रुकेगी।
1. ट्रेन संख्या - 02615
ट्रेन का नाम - एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-न्यू दिल्ली
इनके बीच चलेगी - चैन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली
शुरू होगी - 12 सितंबर
कहां से - एमजीआर चैन्नई सेंट्रल से शाम 7.15 बजे
2. ट्रेन संख्या - 02616
ट्रेन का नाम - न्यू दिल्ली-एमजीआर चैन्नई सेंट्रल
इनके बीच चलेगी - न्यू दिल्ली से चैन्नई सेंट्रल
शुरू होगी - 14 सितंबर
कहां से - न्यू दिल्ली से शाम 6.40 बजे
इन स्टेशन से होकर चलेगी : एमजीआर चैन्नई सेंट्रल, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, न्यू दिल्ली
कोच : इस गाड़ी में फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 3, थर्ड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 13 और सामान्य श्रेणी के 2 कोच रहेंगे।
3. ट्रेन संख्या - 02591
ट्रेन का नाम - गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
इनके बीच चलेगी - गोरखपुर से यशवंतपुर (सोमवार,शनिवार)
शुरू होगी - 12 सितंबर से
कहां से - गोरखपुर स्टेशन से सुबह 6.35 बजे
4. ट्रेन संख्या - 02592
ट्रेन का नाम - यशवंतपुर-गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन
इनके बीच चलेगी - यशवंतपुर से गोरखपुर (सोमवार,गुरुवार)
शुरू होगी - 14 सितंबर से
कहां से - यशवंतपुर स्टेशन से शाम 5.20 बजे
इन स्टेशन से होकर चलेगी : गोरखपुर, भोपाल, इटारसी जंक्शन और यशवंतपुर
कोच : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।
5. ट्रेन संख्या - 02975
ट्रेन का नाम - मैसूर-जयपुर-मैसूर स्पेशल ट्रेन
इनके बीच चलेगी - मैसूर से जयपुर (शनिवार,गुरुवार)
शुरू होगी - 12 सितंबर सुबह 10.40 बजे
कहां से - मैसूर स्टेशन से
6. ट्रेन संख्या - 02976
ट्रेन का नाम - जयपुर-मैसूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन
इनके बीच चलेगी - जयपुर से मैसूर (सोमवार,बुधवार)
शुरू होगी - 14 सितंबर शाम 7.35 बजे
कहां से - जयपुर स्टेशन से
इन स्टेशन से होकर चलेगी : जयपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन और मैसूर जंक्शन
कोच : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।