BHOPAL: संपर्क में आए बिना संक्रमित हो रहे हैं लोग, अब तक 6000 - MP NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में 242 नए संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 13082 हो गया है। इनमें 6052 मरीज न तो किसी संक्रमित के संपर्क में आए और न ही इनकी कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की भोपाल कोविड पेशेंट कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग रिपोर्ट के मुताबिक 13082 मरीजों के संपर्क में 59374 थे। इनमें 50923 सिम्टोमैटिक थे। जबकि 8884 लोग हाईरिस्क श्रेणी के थे। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि जिन 6052 मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही, उनसे शहर में हजारों लोगों को संक्रमण फैसले की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

भोपाल में 24 घंटे में 8 की कोरोना से मौत, 2 मजिस्ट्रेट पॉजिटिव

राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स में 8 मरीजों की मौत हुई, इनमें तीन भोपाल के थे। मृतकों में विदिशा का एक 14 माह का बच्चा भी शामिल है। जबकि नए संक्रमितों में जिला अदालत के दो मजिस्ट्रेट, दो कर्मचारी और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दो कर्मचारी शामिल हैं। इन 242 नए संक्रमितों में से 200 कोविड अस्पतालों व केयर सेंटरों में भर्ती हैं, जबकि 42 होम आइसोलेशन में है। 

09 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!