भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (आईपीएस) में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। धुंआ का गुबार काफी दूर से दिखाई दे रहा था। लोगों ने इसके वीडियो बनाएं और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अभी स्कूल पूरी तरह बंद है। सिर्फ ऑनलाइन क्लास लग रही है। ऐसे में घटना के समय स्कूल के कुछ स्टाफ के अलावा कोई नहीं था। हालांकि आग कहां से कैसे लगी? अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल करना शुरू कर दिया।
दो अलग-अलग फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। यहां एक वीडियो में स्कूल की छत पर खड़े होकर लोग आग बुझाते हुए भी नजर आए। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। अभी किसी के हताहत होने की जानकारी भी नहीं मिल पाई है।