BHOPAL में जगह-जगह पुलिस बैरिकेड के खिलाफ पूर्व विधायक गृह मंत्री से मिले - MP NEWS

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगभग हर 1 किलोमीटर पर पुलिस बैरिकेड लगाए गए हैं। आने जाने वाले राहगीरों की जांच की जाती है। हेलमेट एवं फेस मास्क के लिए चालान बनाए जाते हैं। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह इस व्यवस्था से नाराज हैं। उन्होंने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिलकर सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग की है। 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह मम्मा अपने समर्थकों श्री नितिन दुबे, श्री भगवत रघुवंशी, श्री चंद्रशेखर तिवारी श्री अमित जैन, श्री पप्पू पारवे, श्री सलीम खान, श्री गोपाल तोमर, श्री मनीष शुक्ला, श्री शरण खटीक, श्री प्रतीक जैन, श्री अभिषेक मालवीय आदि के साथ गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

सुरेंद्र सिंह मम्मा का कहना है कि भोपाल में पुलिस बैरिकेट्स की संख्या जरूरत से ज्यादा हो गई है। इससे आम नागरिकों को परेशानी होती है। इसे कम किया जाना चाहिए। सुरेंद्र सिंह ने गृह मंत्री को यह भी बताया कि भोपाल में अवैध रूप से हुक्का लाउंज और नशे का कारोबार संचालित हो रहा है। हुक्का लाउंज प्रतिबंधित कर देना चाहिए।

14 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });