भोपाल। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे भोपाल के विधायक श्री पीसी शर्मा का बंगला खाली करवाने के लिए संपदा संचालनालय ने कार्यवाही शुरू कर दी है। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने सरकारी बंगले पर से पीसी शर्मा का कब्जा हटाने की कार्यवाही की।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इस समय उप चुनाव प्रचार के लिए ग्वालियर में है श्री पीसी शर्मा ने बयान दिया है कि जब हमारी सरकार थी तो हमने इस तरह की कार्यवाही नहीं की थी। कृष्णा गौर और सुरेंद्र पटवा के बंगले खाली नहीं करवाए गए थे। श्री शर्मा ने कहा कि मैं क्षेत्रीय विधायक हूं, सरकारी आवास पर प्राथमिक तौर पर मेरा अधिकार बनता है परंतु फिर भी शिवराज सरकार इस तरह की कार्रवाई कर रही है।
याद दिला दें कि पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के उन सभी पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करवाए गए हैं जो उपचुनाव में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा द्वारा एक आपत्तिजनक बयान दिए जाने के तत्काल बाद सरकारी बंगले से उन्हें बेदखल कर दिया गया था।