BHOPAL का VIP इलाका चार इमली सील, आने-जाने पर प्रतिबंध / MP NEWS

भोपाल। राजधानी भोपाल का सबसे वीआईपी इलाका 'चार इमली' सील कर दिया गया है। चार इमली क्षेत्र में आने जाने के लिए 9 रास्ते हैं, जिनमें से आठ पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। केवल एक रास्ता खुला हुआ है जिसमें से कर्मचारी एवं रहवासी प्रवेश कर सकते हैं।

इन जगहों पर लगाए बैरिकेड्स

1. लिंक रोड नंबर तीन पर दो जगह। 
2. मन्नीपुरम काॅलोनी के पास, यहां गेट भी बंद। 
3. रविशंंकर नगर के अंदर की ओर से चार इमली जाने वाले रास्ते पर गेट बंद। 
4. माशिमं के संभागीय कार्यालय के पास। 
5. रविशंकर नगर मुख्य मार्ग पर। 
6. नूतन कॉलेज चौराहे के पास। 
7. श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, लिंक रोड नंबर 2 पर 
8. चार इमली के अंदर से बाहर जाने के लिए बिट्‌टन मार्केट रोड पर।

चार इमली के पास ही पंचशील नगर में 40 घरों में कोरोना पॉजिटिव

टीटी नगर थानाक्षेत्र में आने वाले पंचशील नगर में गुरुवार को करीब 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे। यहां 40 से ज्यादा घरों को केंटेनमेंट एरिया बनाते हुए घरों के सामने बैरिकेड लगाए हैं। मुख्य बीडीए कॉम्प्लेक्स से आगे शनि मंदिर के पास एक घर के आगे बैरिकेडिंग है। 

एसडीएम बनाते हैं कंटेनमेंट
एसडीएम मामलों को देखते हुए क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाते हैं। लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यालय खुले। संक्रमित भी क्षेत्र में निकले थे। इसलिए एहतियात के तौर पर एरिया बंद किया गया है। ऐसा नहीं है कि विशेष कारण से रास्ते बंद हैं।
- अविनाश लवानिया, कलेक्टर

04 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में 10+2 स्कूल खुलेंगे, प्राइमरी और मिडिल बंद रहेंगे, आदेश जारी
IGNOU EXAM: फाइनल ईयर/ सेमेस्टर के लिए नोटिफिकेशन
गर्मी के पसीने और और व्यायाम के पसीने में क्या अंतर है
चीटियां क्या सचमुच अनुशासन में चलतीं है या फिर एक दूसरे के पीछे चलना उनकी मजबूरी है
BF ने GF से कैंसर पीड़ित पिता के लिए खून बदले आबरू ले ली
खनिज अधिकारी की वाइफ के बंगले में मिनी बार, बाथरूम में AC
जौहरी होटल भोपाल में नाबालिग लड़के-लड़कियों की हुक्का पार्टी
INDORE में वेब सीरीज के नाम पर लड़कियों से न्यूड वीडियो मंगवाए जाते थे
भारतीय ट्रेनों में एसी कोच बीच में क्यों होता है
यदि रेल की पटरी में करंट का तार लगा दें तो क्या होगा
BHOPAL NEWS: महिला ग्राहक को पुरुष ट्रायल रूम में भेज दिया फिर ताक-झांक करने लगा
CM ने चुनाव से पहले ब्यूरोक्रेट्स को खुश करने CPF बढ़ाया, कर्मचारियों का अटकाया
सामान्य कर्मचारियों के प्रमोशन में सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण वाला स्टे लागू नहीं: हाई कोर्ट
रस्सी के झूले पर खड़े होकर झूलने से पैरों में झनझनाहट क्यों होती है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });