नई दिल्ली। लोकसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से सांसद श्री शंकर लालवानी ने ना केवल सिंधी भाषा में भाषण दिया बल्कि जातिगत आधार पर अलग से सिंधी राज्य बनाने की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री शंकर लालवानी ने भारत मे रह रहे 1 करोड़ सिंधियों के विकास के लिए सिंधी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग के साथ दूरदर्शन पर सिंधी चेनल शुरू करने, सिंधी यूनिवर्सिटी की स्थापना करने, चेटी चंड पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने एवं मोहन जोदड़ो एवं सिंधु घाटी की सबसे पुरानी सभ्यता को देखते हुए राष्ट्रीय सिंधी अकादमी की स्थापना की मांग संसद उठाई।