D-MART के सामने डंपर ने निगम कर्मियों को कुचला, 2 की मौत, 1 गंभीर - BHOPAL NEWS

भोपाल।
 मप्र की राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कोलार में डी-मार्ट मॉल के सामने डंपर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे से बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य महिला की हालत गंभीर है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।   

कोलार पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे नगर निगम के सफाईकर्मी बैरागढ़ चिचली निवासी गोविंद (40), लक्ष्मीबाई (40) और पिंकी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे। वह कोलार में डी-मार्ट मॉल के पास पहुंचे तो पीछे से डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया। 

इस हादसे में निगमकर्मी गोविंद और लक्ष्मीबाई की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं पिंकी की हालत नाजुक है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया है और चालक फरार हो गया।

23 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });