भोपाल। NATIONAL INSTITUTE OF MENTAL HEALTH REHABILITATION (NIMHR) SEHORE, (MP) में DCBR और DVR (ID) पाठ्यक्रम में 30-30 सीटें उपलब्ध हैं, जिसकी पात्रता 10+2 में 50% अंक है। एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन कर दिया गया है।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (NIMHR) में उपरोक्त दोनों पाठ्यक्रम (DIPLOMA IN COMMUNITY BASED REHABILITATION (DCBR) और DIPLOMA IN VOCATIONAL TRAINING REHABILITATION) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा 14 सितंबर से प्रारंभ की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
NIMHR में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी हेतु website: nimhr.ac.in एवं Email : nimhrsehore @gmail.com तथा दूरभाष नंबर 07562-223960 पर संपर्क किया जा सकता है।