ग्वालियर। ग्वालियर के चुनावी दंगल में दोनों पार्टियों के पहलवान अपना-अपना दांव खेल रहे हैं। कैबिनेट मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बयान दिया है कि दिल्ली में फंडिंग करके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने कमलनाथ का यदि 15 महीने का पूरा चिट्ठा खोल दिया तो वह चुनाव से बाहर नहीं होंगे बल्कि जेल की हवालात में होंगे।
कैबिनेट मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो ऐसा हुआ जैसे किसी लड़की को अच्छा सा लड़का दिखाओ और जब वरमाला का वक्त आए तो 70 साल के.....। श्री तोमर ने कहा कि केंद्र में फंडिंग करके मुख्यमंत्री बनने वाले,, के हवाले.. मप्र की जनता को छोड़ दिया।
उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कमल नाथ जो पेनड्राइव लेकर घूम रहे हैं वह फर्जी है। किसी भी किसान का 10 दिन के अंदर ₹200000 का लोन माफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी चाहे तो मेरे साथ चलें, मैं एक एक किसान से मिलवाउंगा।