ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। परीक्षा के लिए अब कैंडिडेट्स 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह फैसला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने लिया। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 सितंबर तय की गई थी। इच्छुक और एलिबिजल उम्मीदवार GATE 2021 के लिए appsgate.iitb.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
GATE 2021 परीक्षा का आयोजन कब होगा
वहीं, इस बार गेट में दो नए विषयों को जोड़ा गया है। इनमें एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग (ES) और ह्यमैनिटीज एंड सोशल साइंस इन इकोनॉमिक्स इंंग्लिश, सोशियोलाॅजी सहित अन्य विषय शामिल हैं। GATE 2021 का आयोजन 5,6, 7,12,13 और 14, 2021 फरवरी को देशभर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसका रिजल्ट 22 मार्च, 2021 को जारी किया जाएगा।
GATE 2021 परीक्षा के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
पर्सनल इफॉर्मेशन: नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर आदि।
एड्रेस और पिन कोड
एलिजिबिलिटी डिग्री डिटेल्स
पिन कोड के साथ कॉलेज का नाम और पता
गेट पेपर (सबजेक्ट)
गेट परीक्षा के लिए शहरों की पसंद
रिजरवेशन सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी
विकलांगता प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर
डिग्री की स्कैन कॉपी
GATE 2021 के लिए आवेदन ऐसे करें:
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in जाएं।
होमपेज पर GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल लाइव लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर साइन-इन करें।
अपने नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें
आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।