मकई के भुट्टे में बाल क्यों होते हैं, इनका कोई यूज़ भी है या पैकिंग के लिए हैं - GK IN HINDI

Bhopal Samachar
यदि आपने पैकर्स एंड मूवर्स को घर का सामान पैक करते हुए देखा है और मकई का भुट्टा (कॉर्न) देखते हैं तो आपको ध्यान में आएगा कि जिस तरह पैकर्स एंड मूवर्स नाजुक और मूल्यवान चीजों को पैक करने के लिए बॉक्स में घास फूस और थर्माकोल का उपयोग करते हैं ठीक उसी प्रकार मकई के भुट्टे के आसपास रेशे नजर आते हैं। सवाल यह है कि मकई के भुट्टे के दाने इतने कमजोर नहीं होते कि उन्हें बचाने के लिए कवर से पहले रेशों की जरूरत हो। फिर क्या कारण है कि मकई के भुट्टों में बाल होते हैं। 

भुट्टों में बाल क्यों पाए जाते हैं

भुट्टे में पाए जाने वाले बालों को silk या रेशम कहा जाता है। यह भुट्टे के मादा फूल (फीमेल फ्लावर) का पुंकेसर या (stamen) है जो लंबा और पतला होकर husk (baal) बना लेता है जिससे कि फूल में निषेचन (fertilization) हो पाता है। अगर निषेचन नहीं होगा तो  भुट्टे के खाए जाने वाले भाग अर्थात फल तथा बीजों का निर्माण नहीं होगा।

कॉर्न के बालों में कौन से तत्व पाए जाते हैं

दरअसल, जिस तरह से मकई के भुट्टों के दानों में मनुष्य को शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए काफी कुछ होता है, ठीक उसी प्रकार दानों के साथ मौजूद रेशों में भी मनुष्य के शरीर को लाभ पहुंचाने वाले बहुत सारे तत्व होते हैं। जिन रेशों को हम डस्टबिन में फेंक देते हैं, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उनमें विटामिन A, B, E, मिनरल्स और कैल्शियम काफी मात्रा में पाई जाती है। जो लोग इसके बारे में जानते हैं वह इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करते हैं। कुछ लोग इसका शरबत बनाकर पीते हैं। 

कॉर्न के रेशों का शर्बत पीने से क्या फायदा होता है

कॉर्न के रेशों का शर्बत बॉडी Toxins निकालकर किडनी को हेल्दी रखता है। 
कॉर्न के रेशों का शर्बत किडनी स्टोन के खतरे से बचाता है। 
आपको जानकर अच्छा लगेगा कि कॉर्न के रेशों का शर्बत आपके शरीर में फैट बर्न प्रोसेस को तेज करता है। यानी आपको मोटापे का शिकार होने से बचाता है। हाथ की टोन बाहर नहीं निकलने देता है।
कॉर्न के रेशों का शर्बत खून की नालियों में कोलेस्ट्रोल जमा होने से रोकता है। बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रोल लेवल कण्ट्रोल करता है।
कॉर्न के रेशों का शर्बत खून में शुगर लेवल मेन्टेन रखता है। इसके कारण डायबिटीज से बचाव होता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!