![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiKvw8HHoIPPx5F2TWwR0nlJebDamegNIF62VMmm0kpvnbY6R-gEXJ2dvpi_bzp35IRg48wmPulXact7TB_x_LzHzrB7VgKimH8DHnpD4qX84kaOQmQ0D1eEjE5BOIoCUQxgQytKK5yDZwK/s16000/1.png)
20 सितंबर को जब सोशल मीडिया पर महिला के साथ सड़क पर बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ तब इस मामले ने तूल पकड़ा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे में एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपित विक्की सिंह उम्र 21 साल निवासी थाटीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी आरोपित के घर से बरामद हो गई है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कार में 5 लोग सवार थे और वह खुद गाड़ी चला रहा था।
दंपती पर कमेंट किया तो पति ने उसका जवाब दिया, जिससे वह और उसके दोस्त भड़क गए। आरोपित ने यह भी कबूल किया कि उसी ने बीयर की बोतल महिला के पति के सिर पर फोड़ी थी और आंख को सिगरेट से जलाया था। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अब तक अधिकारिक रूप से इसका खुलासा नहीं किया है।
पति के सिर पर बोतल फोड़ी, सिगरेट से आंख जलायी, महिला को घसीटकर बेरहमी से पीटा
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgqN8CquHYP0GQzTTJGh4VZsS0hOD2d8hXpiz7LJanKmy889hrfZEZ8T1ErLG0VAeghlnpd8n8vzB1BvkmEN5kyaUSoavTLkog04kFFA3NXRgmuAGI4_ojCRQKys966SlMhEmsREs-Qe4_A/s16000/1.png)
आरोपित ने स्विफ्ट कार के बीमा के कागज पुलिस को दिखाए हैं। उसने कहा कि कार उसकी खुद की है, लेकिन उसने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। कार पर फर्जी नंबर डालकर गाड़ी चला रहा था। गौरतलब है कि आरोपित की स्विफ्ट कार पर एमपी 07 टीई 0055 नंबर दर्ज है। परिवहन विभाग की साइट पर यह नंबर किसी अन्य कंपनी के चार पहिया वाहन का दिखाई दे रहा है।