ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कांग्रेस नेताओं के बीच क्या विवाद हुआ
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पद के दावेदार श्री कमलनाथ दिनांक 18 सितंबर 2020 को ग्वालियर आने वाले हैं। उनके स्वागत में शहर भर में बैनर, पोस्टर लगाए जा रहे हैं। हालांकि कमलनाथ स्वयं कहते हैं कि मेरे पोस्टर कभी भी अवैध रूप से ना लगाया जाए परंतु कांग्रेस नेताओं ने फूलबाग चौराहे पर अवैध रूप से होर्डिंग लगा दिया। जिसे नगर निगम प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। नगर निगम की कार्रवाई होते ही विधायक एवं पूर्व मंत्री लाखन सिंह, ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा सहित कई कांग्रेस नेता फूलबाग पहुंच गए एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
मांझी समाज से ज्ञापन लेने आए थे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कांग्रेसियों ने हमला कर दिया
फूलबाग चौराहे पर ही मांझी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समाज के लोगों से मिलने एवं ज्ञापन लेने के लिए आए थे। इसी दौरान कुछ दूरी पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले तो प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ नारेबाजी शुरू की और फिर उन्हें चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया। कैबिनेट मंत्री के साथ हाथापाई की गई।