भोपाल। सोमवार को ग्वालियर से मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके गायब हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता सतीश सिकरवार मंगलवार सुबह प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में नजर आए। सिकरवार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी होंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सतीश सिकरवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं स्वागत किया। माना जा रहा है कि सतीश सिकरवार ग्वालियर की मुरार सीट से मुन्नालाल गोयल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उपचुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बनेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोका था परंतु...
सतीश सिंह का परिवार भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा रहा है। उनके पिता श्री गजराज सिंह सिकरवार और छोटे भाई डॉ सत्यपाल सिंह सिकरवार मुरैना जिले की सुमावली सीट से भाजपा विधायक रह चुके हैं। सतीश सिकरवार स्वयं नगर निगम ग्वालियर में तीन बार और उनकी पत्नी श्रीमती शोभा सिकरवार एक बार पार्षद रह चुके हैं। पिछले दिनों सतीश सिकरवार की मुलाकात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई थी परंतु सिकरवार टिकट की जिद पर अड़े रहे।