ग्वालियर। उधर भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सतीश सिकरवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए स्वागत किया और इधर ग्वालियर में सतीश सिकरवार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। ग्वालियर के कांग्रेस कार्यालय पर सतीश सिकरवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
कांग्रेस पार्टी की कुछ महिला कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंची और उन्होंने कमलनाथ की जय जयकार करते हुए सतीश सिकरवार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल ने बड़ी बेबाकी से मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मंगलवार को सतीश सिकरवार कांग्रेस में शामिल भर हुए है उन्हें अभी टिकट भी नही मिला फिर यह हंगामा क्यूं।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मुन्नालाल गोयल के कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाने के बाद कमलनाथ के ऑपरेशन अदला-बदली के तहत सतीश सिकरवार को कांग्रेस में शामिल करवाया गया है। 2018 के चुनाव की तरह 2020 के उपचुनाव में भी ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल और सतीश अग्रवाल लड़ते हुए नजर आएंगे बस अंतर इतना होगा कि दोनों की पार्टियां बदल गई है।