इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार को शहर में कोरोना के 451 नए मामले मिले। 7 लोगों की मौत भी हुई। संक्रमितों की संख्या अब 20834 हो गई है, जबकि कुल मृतक 516 हो गए।
इंदौर में इन परिस्थितियों में लगभग सभी बाजार शनिवार-रविवार को स्वैच्छिक लॉकडाउन करेंगे। ये सभी सोमवार से शुक्रवार तक शाम 6 बजे बंद हो जाएंगे। मंगलवार को अहिल्या चैंबर व 60 से अधिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की कलेक्टर मनीष सिंह से चर्चा के बाद दो दिन के स्वैच्छिक लॉकडाउन पर सहमति बनी। यह इसी शनिवार से लागू होगा।
कलेक्टर ने कहा कि स्वैच्छिक लॉकडाउन की बाद में और जरूरत पड़ी तो फिर सामूहिक फैसला लिया जाएगा। व्यापारिक संगठनों के आवेदन पर प्रशासन स्वैच्छिक लॉकडाउन के दौरान बाजार खोलने पर सख्त कार्रवाई करेगा। मॉल संचालकों और मार्ट संचालकों ने भी दो दिन लॉकडाउन पर सहमति दी है।