इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदाैर समेत कई जिलों को जाते-जाते मानसून ने एक बार फिर से तर कर दिया। इंदौर में मंगलवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर बदस्तूर जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में करीब दो इंच बारिश हाे चुकी है।
इंदौर में मंगलवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है। रात में झमाझम के बाद सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां करीब दो इंच बारिश हो चुकी है। इसके साथ ही बारिश का आंकड़ा 47 इंच को छूने को है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है। बादल छाए रहेंगे और शहर में कहीं-कहीं बारिश भी होगी। दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान के रास्ते विदा हो रहा है।
इंदौर-इच्छापुर हाईवे शुरू
खरगोन में इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित मोरटक्का पुल को रिपेयरिंग के बाद एक बार फिर से आवागमन के लिए खोल दिया गया। 29 अगस्त को नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद पुल पर से आवागमन बंद कर दिया गया था। जल स्तर कम होने के बाद पुल को आंशिक क्षति हुई थी। पुल को रिपेयरिंग करने के बाद मंगलवार को तकनीकी दल ने निरीक्षण के पुल से आवागमन शुरू करने को लेकर हरी झंडी दे दी।