इंदौर। इंदौर के आकर्ष जैन ने JEE MAIN परीक्षा में लगातार दूसरी बार 99.99 परसेंटाइल लाकर मध्य प्रदेश के टॉपर का खिताब बरकरार रखा है। शुक्रवार देर रात जेईईमेन 2 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इंदौर के आकर्ष जैन 99.99 परसेंटाइल के साथ एमपी टॉपर रहे, जबकि लड़कियों में श्रीया मोघे 99.98 परसेंटाइल के साथ अव्वल रहीं। अब से 8 महीने पहले जनवरी 2018 में आए JEE MAIN-1 के रिजल्ट में भी आकर्ष जैन ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किए थे।
JEE MAIN-2: 24 स्टूडेंट्स काे मिली 100 परसेंटाइल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार देर रात जेईई मेन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया। 24 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा आठ स्टूडेंट्स तेलंगाना के हैं। राजस्थान के चार स्टूडेंट्स काे इस लिस्ट में जगह मिली है। अखिल अग्रवाल, अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी और आर मुहेन्द्र राज ने 100 पर्सेन्टाइल हासिल किए हैं।