इंदौर। मप्र के इंदौर शहर में 6 माह बाद धर्मस्थलों को आम भक्तों के लिए खोलने के आदेश कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी कर दिए गए है आमजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ, मास्क लगाकर दर्शन, प्रार्थना कर सकते हैं।
सभी भक्तों, पुजारी के लिए मास्क ठीक से नाक के ऊपर लगाना अनिवार्य होगा गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा धर्मस्थलों पर चलने वाले अन्न क्षेत्र भी शुरू होंगे, लेकिन छह फीट की दूरी रखना जरूरी होगा। सैनेटाइजर भी रहेगा, हाथ धोना अनिवार्य रहेगा।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाहर से ही दर्शन कराने होंगे।धर्मस्थलों पर चलने वाले अन्नक्षेत्र शुरू किए जा सकते हैं, लेकिन भक्तों को 6 फीट की दूरी पर बैठाना होगा।धर्मस्थलों पर साबुन से हाथ धोना या सैनिटाइज का उपयोग करना अनिवार्य है। इसकी व्यवस्था धर्मस्थल के प्रबंधन को करना होगा।