IPS पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी की पिटाई वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल, CM और गृह मंत्री से शिकायत

भोपाल
। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं मध्य प्रदेश पुलिस में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के घर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही उनकी आवाज सुनाई दे रही है जिसमें वह अपनी किसी अन्य महिला को अपनी पत्नी बता रहे हैं। आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से घरेलू हिंसा की शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।

आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे ने शिकायत के साथ वीडियो अटैच किया

वायरल वीडियो में आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी की पिटाई कर रहे हैं। बचाव में पत्नी भी उनके हाथ पर कैंची चला देती है। वहीं, घर के दो कर्मचारी बीच-बचाव में लगे हैं लेकिन पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं। पुरुषोत्तम शर्मा अभी राज्य पुलिस में स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन हैं। बेटे ने शर्मा की करतूत का वीडियो प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को भेजा है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। लेकिन अभी तक पुरुषोत्तम शर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो देशभर में वायरल, मीडिया की सुर्खियां

वीडियो में आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की करतूत शर्मसार कर देने वाली है। वीडियो वायरल होने के बाद उनके ऊपर कार्रवाई की मांग उठ रही है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि उनके बेटे पार्थ गौतम शर्मा ने इसकी शिकायत सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी की है। ऐसे में अब सबकी निगाहें सरकार पर टिकी है कि शिवराज सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है। 

हनीट्रैप मामले में पुरुषोत्तम शर्मा की चर्चा

इससे पहले STF के डीजी रहते हुए भी पुरुषोत्तम शर्मा सुर्खियों में रहते थे। हनीट्रैप कांड के दौरान इनका नाम खूब उछला था। साथ ही प्रदेश से बाहर STF के एक प्लैट की चर्चा भी खूब हुई थी। तकरार यहां तक बढ़ गया था कि प्रदेश के डीजीपी और ये आमने-सामने आ गए थे। उसके बाद तत्कालीन कमलनाथ की सरकार ने पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया था।

श्री पार्थ गौतम शर्मा भी IRS अधिकारी हैं

जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थ गौतम शर्मा भी आईआरएस अधिकारी हैं। चर्चा है कि बेटे ने ही यह वीडियो जारी किया है। वहीं, पुलिस के बड़े अफसर का मामला होने की वजह से तमाम आलाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। हनीट्रैप मामले में जब पुरुषोत्तम शर्मा का नाम उछला था, तब उन्होंने कहा था कि मुझे बदनाम करने की साजिश है।

मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था: DG पुरुषोत्तम शर्मा

वहीं, स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये मेरा पारिवारिक मामला है। मैं इस संबंध से तंग आ चुका हूं। आगे की कार्रवाई के लिए मैं तैयार हूं। मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था। पत्नी के हाथ में कैंची थी। वायरल वीडियो में डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को धमका रहे हैं कि तुम लिखवाओ थाने में रिपोर्ट।

लिखित शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई करूंगा: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि मेरे पास लिखित शिकायत आएगी, तो कार्रवाई होगी। वहीं, महिला आयोग की तरफ से कहा गया है कि इस अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्हें बर्खास्त कर जेल भेजा जाना चाहिए।

28 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!