जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना ने शुक्रवार को वरिष्ट पत्रकार हरीश चौबे एवं फोटोग्राफर मुकेश पटवा की जान ले ली। ये दोनों लोग मेडिकल अस्पताल में भर्ती थे, और इन्हे सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके कारण कोरोना बीमारी से लड़ते हुए काल के गाल में समा गए। मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। आज फिर 243 कोरोना संक्रमित मिले है। 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।
बताया जाता है कि जबलपुर में पिछले दिन 242 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया था। वहीं आज फिर स्थिति विस्फोटक नजर आई है, आज 243 संक्रमित सामने आए है। इस तरह से जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7747 हो गई है, इसके अलावा 209 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, अभी तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 6288 है, इसी तरह आज चार लोगों की मौत हो गई है, कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है, अभी तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है।
जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1333 हो गये हैं, बिगड़ते हालात के बीच एक बार फिर बाजार को आठ बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है। कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए किए जा रहे सारे प्रयास विफल हो रहै, जबलपुर में व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद करने का निर्णय लिया है।