जबलपुर। मध्य प्रदेश राज्य परिवहन विभाग ने जबलपुर वासियों को सौगात दी है। शहर के बरगी विधानसभा क्षेत्र में ड्राइविंग स्कूल बनाने को लेकर मंजूरी मिल गई है। शासन ने जबलपुर परिवहन कार्यालय को इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही परिवहन कार्यालय को बरगी के मुकनवारा क्षेत्र में 15 एकड़ की जमीन भी आवंटित कर दी है, जहां ड्राइविंग स्कूल का निर्माण किया जाएगा।
पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशीप मॉडल के तहत इस काम को तीन करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया जाएगा।ड्राइविंग स्कूल खुलने से लोग कम शुल्क में नियमानुसार वाहन चलाना सीख सकेंगे। शासन द्वारा यहां ड्राइविंग कक्षाएं संचालित होगी, जिसके लिए वाहनों की उपलब्धता के साथ ही ट्रेनरों की भी नियुक्ति की जाएगी।
जबलपुर के RTO संतोष पॉल ने बताया कि शासन को स्कूल का मॉडल भेज दिया गया है। वहां से परमिशन मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जबलपुर में खुलने वाला ये ड्राइविंग स्कूल राज्य का पहला हाईटेक और सभी सुविधाओं से युक्त स्कूल होगा।