JABALPUR में पत्नी की हत्या करके भागा पति फांसी पर झूलता मिला - MP NEWS

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी दुर्गा बाई वंशकार की हथौड़ी से हत्या कर भागे पति गंगाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, गंगाराम की लाश आज तिलवारा नहर के समीप पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है   

पुलिस के अनुसार मानव लोक सोसायटी इंद्रा बस्ती गढ़ा निवासी गंगाराम वंशकार अपनी पत्नी दुर्गाबाई के चरित्र पर संदेह करते हुए झगड़ा व मारपीट करता रहा बीती दोपहर भी दोनों के बीच दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आए गंगाराम ने हथौड़ा से पत्नी दुर्गाबाई के सिर पर कई वार किए, हथौड़ी के हमले से दुर्गाबाई वंशकार चीखते ही कुछ कदम चली और गिर गई। दुर्गाबाई को खून से लथपथ हालत में देख बच्चे चीख पड़े, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए जिन्होने महिला को उठाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने दुर्गाबाई को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया 

हत्या करने के बाद गंगाराम भाग निकला और तिलवारा जोधपुर पड़ाव स्थित नहर के किनारे लगे पेड़ पर गमछा से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस गंगाराम की तलाश में जुटी रही, तभी खबर मिली कि जोधपुर पड़ाव के पास पेड़ पर किसी व्यक्ति का शव लटका है, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया गया, जिन्होने मृतक की शिनाख्त गंगाराम के रुप में कीपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए गढ़ा थाना स्थानान्तरित कर दी है

12 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });