जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 5 रुपए में सुदामा थाली की शुरूआत आज 24 सितम्बर, गुरुवार से हो रही है। इस सेवा का प्रारंभ स्वामी अखिलेश्वरानंद, संभागीय आयुक्त महेशचंद्र चौधरी, डीन डॉ. प्रदीप कसार की उपस्थिति में किया जाएगा।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में मरीज के परिजनों के लिए आज से सुदामा थाली की शुरुआत की गई है। मरीज के परिजनों को पांच रुपए में स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा। संघवी सेवा समिति के सचिव डॉ. मुकेश जायसवाल ने बताया कि थाली में चार रोटी, चावल, दाल, सब्जी दी जाएगी।
समिति के सदस्य सुबह 7 से 8 बजे वार्डों में जाकर परिजनों से मिलकर 5 रुपए की पर्ची काटेंगे, उक्त पर्ची के हिसाब से ही खाना बनेगा। समिति परिजनों को एक रुपए में कम्बल-गद्दा भी उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर संजय पालीवाल, मयूर संघवी आदि उपस्थित थे।