जबलपुर में पूर्व विधायक पुत्र गिरफ्तार, गाँव वालों पर की थी दनादन फायरिंग / JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेलखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कूंड़ाकला गाँव में विगत 12 जुलाई को रेत निकासी को लेकर पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के पुत्र अनुराग उर्फ गोलू सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाते हुए दनादन फायरिंग की थी। इस घटना को लेकर पूरे गाँव में सनसनी फैल गयी थी। उक्त मामले में पूर्व विधायक पुत्र सहित करीब 23 लोगों को आरोपी बनाया गया था। घटना के बाद से आरोपी गोलू सिंह लगातार फरार चल रहा था जिसने अपने 4 साथियों के साथ थाने पहुँचकर सरेंडर कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार कूंड़ाकला गाँव में हुई घटना को लेकर राजकुमार उर्फ टीटू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अनुराग उर्फ गोलू सिंह घटना दिनांक की रात 8 से 9 बजे के बीच अपने समर्थकों के साथ गाँव पहुँचा और पूरे गाँव वालों को मारने की धमकी देते हुए अपनी बंदूक से फायरिंग की थी। घटना में उसका साला आशीष राजपूत घायल हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को खदेड़ दिया था। 

हमलावर तीन चौ पहिया वाहन छोड़कर भागे थे इस दौरान एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद कार्रवाई करते हुए करीब 8 वाहन व कुछ बंदूकों की जब्ती बनाई गयी थी और करीब एक दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। इस मामले में पूर्व विधायक पुत्र गोलू सिंह ने विपिन भुर्रक, प्रियंक उर्फ चिंकू ठाकुर, हरनाम सिंह, अमन सिंह उर्फ झब्बू निवासी बेलखेड़ा के साथ थाने पहुँचकर गिरफ्तारी दी। अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह से घटना में प्रयुक्त जीप एमपी 20 ई 9035 भी जब्त की गयी है।

इस घटना में सबसे खास बात यह थी कि घटना का मुख्य आरोपी पूर्व विधायक के पुत्र गोलू सिंह को बनाया गया था जिसके कारण आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा। जानकारों का कहना है कि दो चार आरोपियों को छोड़कर अब तक हुईं 17 गिरफ्तारी में अधिकांश ने खुद ही थाने पहुँचकर समर्पण किया था।

02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में 10+2 स्कूल खुलेंगे, प्राइमरी और मिडिल बंद रहेंगे, आदेश जारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया मुश्किल में: हाईकोर्ट ने निर्वाचन रद्द करने का नोटिस भेजा
गर्मी के पसीने और और व्यायाम के पसीने में क्या अंतर है
भारतीय ट्रेनों में एसी कोच बीच में क्यों होता है
IGNOU EXAM: फाइनल ईयर/ सेमेस्टर के लिए नोटिफिकेशन
ज्योतिरादित्य सिंधिया को पता ही नहीं मुख्यमंत्री ने बिजली बिल मामले में क्या किया
9 वोल्ट की बैटरी से 9 वाट का LED बल्ब कितनी देर तक जलेगा
भोपाल में मोती महल भरभरा के गिरा, 30 से ज्यादा कारें दबी
रोऊंगा नहीं; कहीं से भी लाना पड़े, पैसा ले आऊंगा: सीएम शिवराज सिंह
चीटियां क्या सचमुच अनुशासन में चलतीं है या फिर एक दूसरे के पीछे चलना उनकी मजबूरी है
बच्चा चोरी का मामला अपहरण की धारा में दर्ज होगा या चोरी की
कर्मचारियों के थोकबंद रिटायरमेंट का प्लान, सर्कुलर जारी
BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है 
MP BY-ELECTION: ग्वालियर-चंबल में दिग्विजय सिंह की सक्रियता, प्रत्याशियों का चयन
इंदौर में जीतू पटवारी को सपोर्ट करने वाले खनिज अधिकारी के यहां लोकायुक्त का छापा
INDORE में वेब सीरीज के नाम पर लड़कियों से न्यूड वीडियो मंगवाए जाते थे
IAS जोशी दंपति की 100 से ज्यादा संपत्तियां कुर्क करने का आदेश जारी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!