जबलपुर। हाई कोर्ट ने जिला जज-प्रवेश स्तर परीक्षा (बार से सीधी भर्ती) स्थगित कर दी है। प्रिंसिपल रजिस्ट्रार (एग्जाम) अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 30 सितंबर 2020 को आयोजित होनी थी। कोरोना संकट को देखते हुए आगामी आदेश तक के लिए परीक्षा टाल दी गई है। परीक्षा की नई तिथि भविष्य में घोषित कर दी जाएगी।
कोरोना पीड़ित वकीलों को बार एसोसिएशन की तरफ से आर्थिक सहायता
जबलपुर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने कोराना पीड़ित वकीलों को सहायता राशि वितरित की। सचिव मनीष तिवारी ने बताया कि प्रत्येक अधिवक्ता को प्रारंभिक तौर पर दो हजार रुपये प्रदान किये गए हैं। साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि वकीलों व उनके स्वजनों के कोराना पीड़ित होने की स्थिति में समुचित इलाज मुहैया कराया जाए।
एक अधिवक्ता के साथ हाई कोर्ट के कर्मचारी विशाल छाबड़ा द्वारा की गई अभद्रता पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष रमन पटैल सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने कोराना काल में वकीलों का हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया। सहायता राशि में बढ़ोत्तरी के लिए प्रयास पर भी बल दिया गया।