भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मध्य प्रदेश के 7 जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 6 संभागों में किसी भी स्थान पर वज्रपात की संभावना है।
मध्य प्रदेश के 10 जिले और 6 संभागों के नाम जहां मौसम खराब रहेगा
सरकारी मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश के बैतूल, धार, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पन्ना, सागर एवं दमोह जिलों में मौसम खराब रहेगा और वज्रपात हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मध्यप्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं होशंगाबाद संभाग में एक या एक से अधिक स्थानों पर वज्रपात हो सकता है।
सावधान रहें, अति आवश्यक होने पर सतर्कता के साथ घर से निकले
भारी वर्षा एवं वज्रपात वाले क्षेत्रों में नागरिकों से अपील की जाती है कि वह सावधान रहें। जिन जिलों में भारी वर्षा की संभावना है वहां के लोग नदी-नालों के पार ना जाए। जिन संभागों में वज्रपात की संभावना जताई गई है वहां के नागरिक बादल घिर आने की स्थिति में स्वयं को संभावित वज्रपात से सुरक्षित रखने के सभी प्रबंध रखें।