भोपाल। जहां एक और दिल्ली में प्याज, टमाटर और आलू को लेकर सरकार आपातकालीन मीटिंग आयोजित कर रही है वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में सब्जियों के दाम दिल्ली की तुलना में 4 गुना कम है।
शुक्रवार को दिल्ली में प्याज और टमाटर की कीमत ₹100 प्रति किलो तक पहुंच गई थी। रविवार को दाम कुछ कम हुए। टमाटर ₹61 और प्याज ₹51 खरीदी गई। दिल्ली के खुदरा बाजार में आलू का भाव ₹37 था। दिल्ली के अलावा मुंबई, पणजी, नासिक, शिमला, रांची, सूरत, पटना, चंडीगढ़, नागपुर, अहमदाबाद, रायपुर, देहरादून, हैदराबाद और राजकोट की मंडियों में प्याज, टमाटर और आलू के दाम 30 रुपए से अधिक और ₹50 के आसपास रहे।
मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में आलू ₹27 किलो, प्याज ₹20 किलो और टमाटर अधिकतम ₹48 किलो बिका। भारत में इंदौर के अलावा गया बिहार की मंडी ऐसी थी जहां सबसे कम कीमत पर सब्जियों का विक्रय हुआ। कुल मिलाकर टीवी चैनलों पर आ रही है खबरों से मध्य प्रदेश के नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है।