भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा सन 2020 में घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में 85% से अधिक अंक लाने वाले टॉपर स्कोर लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 दिए जाएंगे। शासन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों से टॉपर्स की लिस्ट मांगी गई है।
कोई विद्यार्थी छूट न जाए, सभी की पूरी जानकारी भेजें
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के तहत निर्देशित किया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी स्टूडेंट छूटना नहीं चाहिए। लिस्ट में स्टूडेंट की सभी जानकारियां भरकर भेजना है। इसमें बच्चों का बैंक अकाउंट नंबर एवं IFSC CODE भी भेजना है। लैपटॉप खरीदने के लिए ₹50000 सीधे स्टूडेंट्स के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। आदेश के अनुसार 14 सितंबर तक सभी विद्यार्थियों की जानकारी भोपाल भेजी जाना है। इसके बाद वहां से ही सीधे होनहार स्टूडेंट के अकाउंट में यह राशि डाली जाएगी।